मेडल गया तो क्या हुआ, आपने दिल जीता है विनेश, देश को आप पर गर्व है

विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किलो वर्ग के फाइनल में बुधवार रात को अपना मुकाबला खेलना था. इस मुकाबले से ठीक पहले जब उनका वजन किया तो वह तय वजन से 100 ग्राम ज्यादा था. इस कारण ही उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. म्हारी छोरी ना पहले किसी से कम थी और ना अब किसी से कम है.कुछ भी हो जाए हार नहीं मानना है विनेश… फोगाट पेरिस ओलंपिक में अब अपना फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी लेकिन उन्होंने कुश्ती से देश का जो मान बढ़ाया है
» Read more