देश में कहां होता है हाथ से मैला ढोने का काम, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी
सरकार ने कहा है कि देश में हाथ से मैला ढोने पर रोक लगाने वाला कानून लागू है. सरकार ने कहा है कि देश के किसी भी राज्य से सिर पर मैला ढोने का मामला सामने नहीं आया है. मैनुअल स्कैवेंजर्स के रूप में रोजगार का निषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम, 2013 को हम एमएस एक्ट के रूप में भी जानते हैं. यह कानून भारत में मैनुअल स्कैवेजिंग (मैला ढोने) को प्रतिबंधित कर मैनुअल स्कैवेंजर्स के पुनर्वास का प्रावधान करता है. हाथ से मैला ढोने पर कौन सा कानून लगाता
» Read more