14 साल की मन्नत के बाद मिले बच्चे का मुंबई में हुआ कत्ल, ‘शिकारी’ दिल्ली के GB रोड पर ऐसे पकड़ा गया
कोराना माहमारी में बिपुल शिकारी (Bipul Shikari) समेत अन्य अपराधियों को पैरोल पर जेल से रिहा कर दिया गया था. जिसके बाद वह कभी जेल वापस नहीं लौटा. कानून से भागने की वजह से 31 अगस्त 2022 को अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. मुंबई का वडाला, 12 साल का बच्चा और एक अनहोनी. ये कहानी है उन माता-पिता के कभी न भूल पाने वाले उस दर्द की, जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था. संदीप अपने माता-पिता का इकलौता बच्चा था और जिगर का
» Read more