ओमान के पास डूबे ऑयल टैंकर से 8 भारतीयों को बचाया गया, बाकियों की तलाश जारी,
चालक दल के 9 सदस्यों को बचा लिया गया है. जिनमें से 8 भारतीय नागरिक हैं. एक श्रीलंका के हैं. ओमान के तट पर एक तेल टैंकर के पलटने के बाद लापता हुए चालक दल के 16 सदस्यों में से नौ को बचा लिया गया है. बचाए गए 9 लोगों में से 8 भारतीय हैं और एक श्रीलंका का नागरिक है. अफ्रीकी देश कोमोरोस के झंडे वाला एक तेल टैंकर ओमान के तट पर डूबने के बाद लापता हो गया था. ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने सोमवार को ‘एक्स’ पर
» Read more