रोते हुए बोले जस्टिस लोया के बेटे अनुज- पिता की मौत को लेकर कोई संदेह नहीं

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस बीएच लोया की कथित संदिग्ध मौत पर उनके बेटे अनुज लोया ने कहा है कि उनके परिवार को किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है। संवाददाता सम्मेलन में आंखों में आंसू लिये और भावुक अनुज लोया ने गैर सरकारी संगठनों और नेताओं से उनके पिता की मृत्यु को लेकर उनके परिवार को ‘परेशान करना’ बंद करने की अपील की। बी एच लोया के पुत्र अनुज लोया ने कहा, ‘पिता की मृत्यु को लेकर कोई संदेह नहीं है, पहले था, लेकिन यह दूर
» Read more