Video: बरसात में इस पाकिस्तानी रिपोर्टर का बाथटब में बैठकर रिपोर्टिंग करता ये मनोरंजक वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तान के लाहौर में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया. मॉनसून आ चुका है और पाकिस्तान में जमकर बारिश हो रही है. पाकिस्तान के एक न्यूज एंकर ने भरी बारिश के बीच अनोखे अंदाज में रिपोर्टिंग की. भारी बारिश के चलते रोड पर पानी भर चुका था. ऐसे में एंकर ने बच्चों के बाथटब में बैठकर लाइव रिपोर्टिंग की. ये न्यूज रिपोर्टर दुनिया न्यूज का है. जो रंग बिरंगे बाथटब में बैठा है. कैमरे के सामने वो कह रहे हैं- ”लाहौर में जगह-जगह पानी खड़ा है.”
साथ ही उन्होंने जल और स्वच्छता एजेंसी (Wasa) के लिए कहा- ”ये लोग भी पानी नहीं निकाल पा रहे हैं.” पाकिस्तान में उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एंकर तंज कसते हुए भारी बारिश का मजा लेने को कह रहे हैं. ये वीडियो शुक्रवार को शेयर किया गया था. सिर्फ फेसबुक पर इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा शेयर्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को 5 लाख व्यूज और हजार से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं.
لاہور میں موسلا دھار بارش کے باعث پانی کھڑا ہونے سے روڈ واٹر پول بن گئے
لاہور میں پانی کھڑا ہونے سے روڈ واٹر پول بن گئے، ایسے ہی ایک پول میں موجود ہیں ہمارے نمائندہ ذوالقرنین رانا
Posted by Dunya News on Friday, June 29, 2018