दिलचस्प खुलासा: नवाज शरीफ को गले लगाने की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए

मीडीया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुचर्चित लाहौर यात्रा के बारे में एक दिलचस्प खुलासा हुआ है। इस यात्रा के लिए पाकिस्तान ने भारत से ‘रूट नेविगेशन’ चार्ज किया है और इसके लिए भारत को लगभग एक लाख 49 हजार रुपए का बिल भेजा है। बता दें कि 25 दिसंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान से अचानक पाकिस्तान पहुंचकर भारत समेत दुनिया को चौंका दिया था। तब लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पीएम मोदी की आगवानी की थी और उनका गले लगाकर स्वागत किया था। यह तस्वीर काफी लोकप्रिय हुई थी। हालांकि, अब पता चला है कि इंडियन एयरफोर्स के जिस विमान में पीएम मोदी सवार थे, उस विमान को पाकिस्तान की धरती पर उतरने के लिए लगभग डेढ़ लाख रुपए भारत सरकार को चुकाने पड़े थे। यह जानकारी सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत दायर आवेदन के जवाब में दी गई है। आरटीआई कार्यकर्ता एवं अवकाशप्राप्त कमोडोर लोकेश बत्रा ने आरटीआई आवेदन दायर कर जानकारी मांगी थी।

लाहौर हवाई अड्डे पर पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ एक-दूसरे को गले लगाते हुए।

 

पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से आरटीआई कानून के तहत मिले रिकॉर्ड में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा पाकिस्तानी अधिकारियों ने 77,215 रुपए का ‘रूट नेविगेशन’ शुल्क तब लगाया, जब मोदी ने 22-23 मई 2016 को ईरान की यात्रा के लिए भारतीय वायुसेना के विमान का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही जब उन्होंने 4-6 जून 2016 को कतर की यात्रा की तो 59,215 रुपए का बिल ‘नेविगेशन शुल्क’ के रूप में जारी किया गया। इन दोनों ही यात्राओं के लिए मोदी का विमान पाकिस्तान के ऊपर से गुजरा। जानकारी में कहा गया है कि जून 2016 तक भारतीय वायुसेना के विमान का इस्तेमाल प्रधानमंत्री की 11 देशों-नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, कतर, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, रूस, ईरान, फिजी और सिंगापुर यात्राओं के लिए किया गया। बत्रा ने पिछले साल अगस्त से लेकर 30 जनवरी 2018 तक मिले आरटीआई जवाबों की प्रति पीटीआई-भाषा को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *