Paperless Election: दमोह में कल होगा प्रदेश का पहला पेपरलेस चुनाव, जनपद सदस्य के लिए होगा मतदान

मध्य प्रदेश के दमोह में जनपद सदस्य का चुनाव कल 22 जुलाई को बिल्कुल अलग अंदाज में होने जा रहा है. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि हटा ब्लाक अंतर्गत गैसाबाद बार्ड के जनपद सदस्य के उप चुनाव में पेपरलेस पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा, जो ईवीएम मशीन की तरह से काम करेगी.

पेपरलेस पद्धित मतदान ईवीएम मशीन की तरह काम करेगी, लेकिन बाकी का लेखा-जोखा डिजिटल लैपटॉप पर किया जाएगा. पहली बार इस पद्धति से होने जा रहे चुनाव को लेकर दमोह कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी दी कि किस तरह से यह चुनाव आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-Largest Natural Shivlinga: यहां है विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग, जहां विराजते हैं मधेश्रेवर महादेव

पेपरलेस पद्धित में वोटर के सिग्नेचर और अंगूठा डिजिटल पेड पर होंगे

पेपरलेस पद्धित में एक खास बात ये है कि पूरा डाटा ऑफ लाइन सेव होगा, इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं होगा, इसमें वोटर के सिग्नेचर और अंगूठा भी डिजिटल पेड पर होंगे और टीवी स्क्रीन लगी होगी, जिससे वोटर की पहचान की जाएगी इसमें चुनाव संपन्न करने वाली टीम सदस्यों की संख्या भी कम उपयोग होगी और चुनाव सामग्री भी मतदान केंद्र पर स्वतः पहुंचाई जाएगी.

आगामी समय में अन्य चुनावों में भी होगा पेपरलेस पद्धति का इस्तेमाल 

दमोह कलेक्टर का कहना यह है कि अभी यह दमोह में इस्तेमाल की जा रही है,आगामी समय में अन्य चुनाव में भी इस पेपरलेस पद्धति का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें निर्वाचन टीम लैपटॉप का इस्तेमाल करेगी और उसी के जरिए सारे प्रपत्र भरे जाएंगे और सारी औपचारिकताएं की जाएगी.