Paris Olympics 2024: गुरु मंत्र’ दे चुके हैं जसपाल राणा, ‘पिस्टल क्वीन’ मनु भाकर आज लगाएंगी मेडल पर निशाना,
10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट में भारत की दो जोड़ियां नजर आने वाली हैं. भारत के पास पहले ही दिन मेडल जीतने का मौका होगा
पेरिस ओलंपिक का आगाज हो चुका है. 27 जुलाई को आज भारतीय निशानेबाज अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट में भारत की दो जोड़ियां नजर आने वाली हैं. भारत के पास पहले ही दिन मेडल जीतने का मौका होगा. पुरुष और महिला पिस्टल टीम इवेंट में मनु भाकर (Manu Bhaker), रिदम सांगवान और सरबरजोत सिंह जैसे निशानेबाज आज इवेंट में नजर आएंगे. आज मनु भाकर से काफी उम्मीदें हैं. बता दें कि मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में तीन स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी जिसमें 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल और 10 मीटर पिस्टल मिश्रित टीम शामिल हैं.
Paris Olympics 2024: गुरु मंत्र’ दे चुके हैं जसपाल राणा, ‘पिस्टल क्वीन’ मनु भाकर आज लगाएंगी मेडल पर निशाना
Paris Olympics 2024 Manu Bhaker In Action Today: 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट में भारत की दो जोड़ियां नजर आने वाली हैं. भारत के पास पहले ही दिन मेडल जीतने का मौका होगा
- Written by:विशाल कुमार
- अन्य खेल
- जुलाई 27, 2024 08:09 AM IST
- Published Onजुलाई 27, 2024 07:29 AM IST
- Last Updated Onजुलाई 27, 2024 08:09 AM IST
Read Time:4 mins
Paris Olympics 2024 Manu Bhaker In Action Today:
Paris Olympics Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक का आगाज हो चुका है. 27 जुलाई को आज भारतीय निशानेबाज अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट में भारत की दो जोड़ियां नजर आने वाली हैं. भारत के पास पहले ही दिन मेडल जीतने का मौका होगा. पुरुष और महिला पिस्टल टीम इवेंट में मनु भाकर (Manu Bhaker), रिदम सांगवान और सरबरजोत सिंह जैसे निशानेबाज आज इवेंट में नजर आएंगे. आज मनु भाकर से काफी उम्मीदें हैं. बता दें कि मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में तीन स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी जिसमें 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल और 10 मीटर पिस्टल मिश्रित टीम शामिल हैं. https://www.instagram.com/reel/C9e8I6iAQLk/embed/captioned/?cr=1&v=14&wp=675&rd=https%3A%2F%2Fndtv.in&rp=%2Fothersports%2Fparis-olympics-2024-pistol-queen-manu-bhaker-will-aim-for-the-medal-today-hindi-6198471#%7B%22ci%22%3A0%2C%22os%22%3A2344.900000035763%2C%22ls%22%3A1601.2000000476837%2C%22le%22%3A2340.400000035763%7DPlayUnmute
Loaded: 1.18%Fullscreen
कोच जसपाल राणा के साथ मिलकर की है तैयारी
इस बार मनु भाककर ने अपने कोच जसपाल राणा के साथ मिलकर तैयारी की है. चार बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अर्जुन पुरस्कार विजेता जसपाल राणा से ट्रेनिंग लेकर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान का आगाज करने वाली हैं. जसपाल राणा को उम्मीद है कि इस बार मनु भाकर भारत को मेडल दिलाने का काम करेंगी.
मनु भाकर को टोक्यों ओलंपिक में मिली थी निराशा
22 साल की छोटी सी उम्र में भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने सब कुछ देखा है.वह 2018 में ISSF विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय थीं, लेकिन फिर, 2021 में टोक्यो ओलंपिक में उनकी पिस्टल खराब होने के बाद उन्हें भारी निराशा का सामना भी करना पड़ा था. उस समय दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं और उन्हें खाली हाथ घर लौटना पड़ा. मनु भाकर के लिए शूटिंग को अपना करियर बनाने के बाद से यह सफर आसान नहीं रहा है. मनु भाकर के पिता मर्चेंट नेवी में थे और वह ज्यादातर दिनों के लिए घर से बाहर रहते थे. इसके कारण, सारी जिम्मेदारी उनकी मां के कंधों पर आ गई, जिन्होंने मनु की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आज पेरिस ओलंपिक में 21 सदस्यीय मजबूत निशानेबाजी दल में भारत के लिए एक बड़ी उम्मीद हैं.
मनु भाकर की अहम उपलब्धियां
विश्व चैंपियनशिप
2023 बैकू में 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक
2022 काहिरा में 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक
एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप
2019 दोहा खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक
2019 दोहा खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स
2018 गोल्डकोस्ट गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक
युवा ओलंपिक गेम्स
2018 ब्यूनस आयर्स गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक
2018 ब्यूनस आयर्स गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक
मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में कब एक्शन में होंगी?
मनु भाकर की नजरें 27 जुलाई से 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन राउंड और 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन राउंड में ऐतिहासिक पदक हासिल करने पर होंगी.
निशानेबाजी: (ऐसा है शेड्यूल)
10 मीटर मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल (दोपहर 12:30 बजे)
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह (दोपहर दो बजे)
10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर और रिदम सांगवान (शाम चार बजे)
ओलंपिक खेलों में निशानेबाजी
डेब्यू: 1896 एथेंस ओलंपिक
सबसे अधिक पदक: यू.एस.ए. (57 स्वर्ण सहित कुल 115 पदक)
भारत द्वारा जीते गए पदक: 04 (1 स्वर्ण, 2 रजत, 1 कांस्य)
भारतीय पदक विजेता: (निशानेबाजी)
अभिनव बिन्द्रा (2008 बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण)
राज्यवर्धन सिंह राठौर (2004 एथेंस ओलंपिक में रजत)
विजय कुमार (2012 लंदन ओलंपिक में रजत)
गगन नारंग (2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य)