PBL 2017-18 Schedule: जानें प्रीमियर बैडमिंटन लीग में कब होगा किस टीम का मुकाबला

PBL 2017-2018 Schedule, Premier Badminton League 2017 Schedule: वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे संस्करण का आगाज शानिवार से हो रहा है। इस प्रतिष्ठित लीग में दुनिया भर के बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। लीग के पहले मैच में चेन्नई स्मैशर्स सायना नेहवाल की अवध वॉरियर्स से भिड़ंत करेगी। प्रीमियर बैडमिंटन लीग भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) से मान्यता प्राप्त है और इसे स्पोर्ट्लाइव आयोजित कर रहा है। इसने पहले से ही सबसे अमीर बैडिमंटन लीग में अपना नाम शामिल कर लिया है साथ ही सभी शीर्ष खिलाड़ियों को अपनी तरफ आकर्षित किया है।

इस लीग की ईनामी राशि छह करोड़ रुपये है। प्रीमियर लीग इस बार नए स्तर पर पहुंचा है। इस संस्करण में टीमों की संख्या आठ हो गई है। इस संस्करण में दो फ्रेंचाइजी और शामिल हुई हैं। यह टूर्नामेंट 23 दिनों तक चलेगा जिसमें नौ ओलम्पिक पदक धारी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पिछले संस्करण में सबसे सफल पुरुष एकल खिलाड़ी रहे एचएस प्रणॉय इस बार नई टीम अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

इस संस्करण में चीन के इकलौते खिलाड़ी तियान हाउवेई दिल्ली डैशर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स दूसरी नई टीम है। इस टीम में भारत के अजय जयराम और चीनी ताइपे के जु वेई वांग हैं। वहीं पिछले साल फाइनल में जगह बनाने वाली मुंबई रॉकेट्स की कमान दक्षिण अफ्रीका के सान वान हो के हाथों में होगी।

शिड्यूल:

23 दिसंबर: चेन्नई स्मैशर्स vs अवध वॉरियर्स

24 दिसंबर: नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स vs हैदराबाद हंटर्स

25 दिसंबर: दिल्ली डैशर्स vs मुंबई रॉकेट्स

26 दिसंबर: नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स vs अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स

27 दिसंबर: चेन्नई स्मैशर्स vs मुंबई रॉकेट्स

28 दिसंबर: दिल्ली डैशर्स vs बेंगलुरु ब्लास्टर्स

29 दिसंबर: अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स vs हैदराबाद हंटर्स

30 दिसंबर: नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स vs अवध वॉरियर्स

31 दिसंबर: दिल्ली डैशर्स vs हैदराबाद हंटर्स

1 जनवरी: बेंगलुरु ब्लास्टर्स vs मुंबई रॉकेट्स

2 जनवरी: अवध वॉरियर्स vs अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स

3 जनवरी: चेन्नई स्मैशर्स vs दिल्ली डैशर्स

4 जनवरी: अवध वॉरियर्स vs मुंबई रॉकेट्स

5 जनवरी: बेंगलुरु ब्लास्टर्स vs नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स

6 जनवरी: चेन्नई स्मैशर्स vs अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स

7 जनवरी: हैदराबाद हंटर्स vs अवध वॉरियर्स

8 जनवरी: चेन्नई स्मैशर्स vs बेंगलुरु ब्लास्टर्स

9 जनवरी: मुंबई रॉकेट्स vs अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स

10 जनवरी: दिल्ली डैशर्स vs नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स

11 जनवरी: हैदराबाद हंटर्स vs बेंगलुरु ब्लास्टर्स

12 जनवरी: सेमीफाइनल 1

12 जनवरी: सेमीफाइनल 2

12 जनवरी: फाइनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *