Video: चपरासी का ग्लास में थूक कर महिला जज को पानी देने का वीडियो वायरल हुआ तो जांच का आदेश

दफ्तर का चपरासी महिला जज को गिलास में थूक कर पानी पीने के लिए देता था। चपरासी की इस करतूत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि दफ्तर का एक चपरासी महिला जज के लिए वाटर बोतल से एक ग्लास में पानी निकालता है। फिर कुछ सेकेंड इधर-उधर देखने के बाद वो उस पानी भरे ग्लास में थूक देता है। इसके बाद वो चुपचाप उस ग्लास को लेकर उसे महिला जज को देने के लिए वहां से चला जाता है। यह वीडियो अलीगढ़ का है। वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपित चपरासी को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है और इस मामले की जांच बैठा दी गई है।

यह वीडियो कुछ दिनों पहले का बतलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जिले में तैनात न्यायिक अफसर पानी पीने के लिए अपनी वाटर बोतल का इस्तेमाल करती थीं। चपरासी अक्सर अफसर को उनके वाटर बोतल से ग्लास में पानी डालकर उन्हें पीने के लिए दिया करता था। कुछ दिनों पहले महिला जज को चपरासी की हरकतों पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने चुपके से एक मोबाइल का कैमरा ऑन कर अपने दफ्तर में टेबल पर रख दिया। चपरासी की यह पूरी करतूत इस मोबाइल कैमरे में कैद हो गई। करीब 2 मिनट 18 सेकेंड के इस वीडियो के देख न्यायिक अफसर दंग रह गईं।

इस मामले में आरोपी चपरासी को सस्पेंड करने के बाद उसे नोटिस भेजा गया है। जिला जज प्रेम कुमार सिंह ने इस मामले में चपरासी के खिलाफ जांच किये जाने की बात कही है। हालांकि यह अभी तक पता नहीं चल सका है कि आखिर महिला जज के इस चपरासी ने ऐसा क्यों और कितनी बार किया है? फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से एक ऐसी ही खबर आई थी जब एक न्यायिक अफसर के पीने के पानी में एक चपरासी ने मूत्र मिला दिया था। बाद में इस बात का खुलासा होने पर आरोपी चपरासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *