पश्चिम बंगाल में उग्र भीड़ ने दो महिलाओं की कपड़े उतारकर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया

एक बार फिर भीड़ ने चार महिलाओं की कथित तौर पर बच्चाचोर होने के शक में पिटाई कर दी। ये मामला सोमवार (23 जुलाई, 2018) को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ। पुलिस ने बताया कि भीड़ इस कदर उग्र थी कि दो महिलाओं की कथित तौर पर कपड़े उतारकर भी पिटाई हुई। ये वाकया धुपगुरी ब्लॉक के दावकीमारी गांव में हुआ। ये इस जिले में भीड़ के द्वारा बच्चाचोर होने के शक में किसी को पीटे जाने का चौथा मामला है। पिछले हफ्ते, इसी जिले और ब्लॉक में एक महिला की बच्चा चोर होने के शक में पिटाई की गई थी। बताया गया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त भी थी। जलपाईगुड़ी की एसपी अमिताभा मैती ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि चार महिलाएं, जिनकी उम्र 20 से 50 साल के बीच है। ये स्थानीय महिलाएं नहीं थीं इसीलिए भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई की थी।

 

मीडीया रिपोर्ट के अनुसार एसपी ने बताया कि भीड़ ने जब महिलाओं से उनके गांव में आने का कारण पूछा तो एक महिला ने कथित तौर पर कहा कि वह अपने रिश्तेदार को तलाश रही है। जबकि दूसरी ने कहा कि वह अपने रिश्तेदार से मिलने आई है। तीसरी महिला ने कहा कि वह गलियों में घूमकर कपड़े बेचने के लिए आई थी। जबकि चौथी ने कहा वह पास के बैंक में आई थी। एक साथ घूम रही चार महिलाओं से चार अलग जवाब सुनकर लोगों को शक हुआ कि ये बच्चा चोर हो सकती हैं। इसके बाद उग्र भीड़ ने चारों की जमकर पिटाई की, जबकि दो अन्य महिलाओं को कथित तौर पर पूरे कपड़े उतारकर पीटा गया।

महिलाओं को पुलिस ने भीड़ से बचाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले गई। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं बता दें कि इस महीने से पहले मल ब्लॉक के क्रांति क्षेत्र में लोगों ने जमकर पथराव कर दिया था। इस पथराव में कई लोगों को चोटें आईं थीं। ये पथराव इसलिए किया गया था क्योंकि लोगों को शक था कि बच्चा चोरी करने वाले लोग इलाके में घूम रहे हैं।

एसपी ने कहा अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। हालांकि कई लोगों को पहले हुई घटनाओं में पहले गिरफ्तार किया गया है। बच्चा चोरी की ये अफवाहें ऐसे लोग फैला रहे हैं जो जिले की कानून-व्यवस्था को भंग करना चाहते हैं। हम इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर लोगों को कोई समस्या है तो वह पुलिस से हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *