Video: देखें जब जापान में बीच में ही रुक गया रोलर कोस्‍टर तो 2 घंटे तक कैसे हवा में लटके रहे लोग

यू ट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो जापान का है और वहीं के एक यू ट्यूब चैनल असाही शिंबुन पर इसे अपलोड किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जापान के यूनीवर्सल स्टूडियो में बना रोलर कॉस्टर चलते हुए अचानक बीच हवा में रुक गया। जब इस वीडियो को आप देखेंगे तो शायद आप इस मामले की गंभीरता को समझ सकेंगे।

जापान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के यूनीवर्सल स्टूडियो में एक रोलर कॉस्टर है। इस रोलर कॉस्टर का नाम फ्लाइंग डायनासोर है। इसे जुरासिक पार्क की थीम से प्रभावित होकर बनाया गया है। यही फ्लाइंग डायनासोर यात्रा करते हुए अचानक रुक गया। जिस वक्त ये मामला हुआ रोलर कॉस्टर में करीब 64 लोग बैठे हुए थे। रोलर कॉस्टर हवा में था और यात्री करीब दो घंटे तक हवा में उल्टे लटके रहे। थीम पार्क की टेक्निकल टीम इस पूरे मामले की देखभाल कर रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक किसी को भी चोट नहीं आई हैं। रोलर कॉस्टर पर बैठने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

इस वीडियो को यू ट्यूब पर एक जापानी मीडिया संगठन असाही शिंबुन ने अपलोड किया है। इस वीडियो से साफ समझा जा सकता है कि यात्री कितनी ऊंचाई पर फंसे हुए थे। इस डरावने वीडियो ने अपलोड होने के बाद से अब तक 2,50,000 से ज्यादा व्यूज बटोरे हैं। ये वीडियो फुटेज हेल्किॉप्टर से रिकॉर्ड किया गया है। ये हेलिकॉप्टर भी संयोगवश ही वहां मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *