गुजरात: मंदिर में मची भगदड़, अनाज लूटने के लिए झपट पड़े थे लोग
गुजरात में खेड़ा जिले के डाकोर में रणछोड़रायजी मंदिर में शुक्रवार को ‘अन्नकूट’ कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस वार्षिक कार्यक्रम के दौरान लोग मंदिर के अन्दर रखे अनाजों और अन्य वस्तुओं को लूटने के लिए झपट पड़े। पुलिस ने बताया कि भगदड़ में कथित रूप से दम घुटने के कारण अक्षय परमार (21) की मौत हो गई।
खेड़ा के पुलिस अधीक्षक मनिन्दर पवार ने कहा, ‘‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम मौत के कारण को बता पाने में समर्थ होंगे।’’ पवार ने बताया कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि साल 2012 में भावनाथ मंदिर में शिवरात्रि मेले में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई थी और 12 घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया था कि वाहनों के लिए बनाया गया अवरोध टूट जाने के कारण भगदड़ मची थी। शिवरात्रि के अवसर पर समाप्त होने वाले मेले में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे।