बीड़ी पीने के विवाद में बीड़ी पी रहे शख्स पर फेंक दी शराब, लग गई आग और हो गई जलकर मौत
युवक बीड़ी पी रहा था, विवाद के दौरान दूसरे युवक ने उसके चेहरे पर शराब फेंक दिया। जिससे आग लगने से युवक की मौत हो गई। यह सनसनीखेज घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर में गुरुवार को हुई। चेहरे और सीने के अधिकांश हिस्से के जल जाने के कारण युवक की मौत हुई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय पंकज सिंह के रूप में हुई है। वह सागरपुर के गीतांजलि पार्क एरिया में रहता था। यह घटना घटना रात करीब आठ बजे हुई।
पत्नी प्रीति ने बताया कि पंकज मां से मिलने के लिए गए थे। उन्होंने घर से निकलते समय बेटे को ट्यूशन छोड़ने के लिए कहा था। जब देर शाम नहीं लोटे तो चिंता हुई और वो सास के फ्लैट पर जाने के लिए निकलीं। इस दौरान नजदीक देखा कि पंकज की प्रदीप नामक व्यक्ति से कहासुनी हो रही थी। पंकज बीड़ी पी रहे थे, जबकि प्रदीप के पास शराब की बोतल थी। कहासुनी बढ़ने के बाद प्रदीप ने शराब पंकज के चेहरे पर फेंक दी, जिससे आग लग गई। सीने और चेहरे का काफी हिस्सा झुलस गया।
पत्नी के मुताबिक उसने पुलिस को सूचना दी।आनन-फानन नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, वहां से एलएनजेपी हास्पिटल रेफर किया गया। पुलिस के मुताबिक मौके पर फोरेंसिक टीम ने कुछ सैंपल लिए हैं, जिससे जांच आगे बढ़ेगी। वहीं पुलिस ने यह भी कहा कि परिवार से बातचीत में पता चला कि पंकज इन दिनों बेरोजगार थे। वह आरोपी के साथ अक्सर शराब पीता था। परिवार में पत्नी, मां के अलावा छह साल का बच्चा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है।