PHOTOS: राम रहीम के बलात्कारी करार होने के बाद डेरा समर्थकों ने ऐसे मचाया खुद की तबाही का तांडव
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उनके नाराज भक्त हिंसा पर उतर आए। समर्थकों को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में 30 लोगों की मौत हो गई। हिंसा में सुरक्षा कर्मियों सहित 200 लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नाराज डेरा समर्थकों पर गोलीबारी से मौतें हुई। मृतकों में सभी डेरा समर्थक हैं।
पुलिस व अस्पताल सूत्रों ने कहा कि करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिसमें से कुछ जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं। कई घायलों को चंडीगढ़ के अस्पताल में रेफर किया गया है।हरियाणा के पुलिस हानिदेशक बी.एस. संघु ने शुक्रवार की शाम को कहा कि पंचकुला 100 फीसदी सुरक्षित है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाद में लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने व अफवाहों से गुमराह नहीं होने का आग्रह किया।
पंचकूला में डेरा समर्थकों के हिंसा की निंदा किए बगैर खट्टर ने कहा, “सीबीआई अदालत के फैसले के बाद कुछ असाजिक तत्व डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों के साथ मिल गए और शांति को बाधित कर हिंसा को अंजाम दिया। उन्होंने कहा, “इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और किसी के भी कानून को अपने हाथों में लेने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”