यूपी पुलिस के सामने ही एक अधमरे शख्स को भीड़ घसीटती रही और खामोश रहे पुलिसवाले, तस्वीरें हुई वायरल

यूपी पुलिस के सामने ही एक अधमरे शख्स को भीड़ घसीटती रही और पुलिसवाले खामोश रहे। जब ऑन ड्यूटी पुलिस वालों के इस रवैये की तस्वीरें वायरल हो गईं और खाकी की भद्द पीटने लगी तो यूपी पुलिस ने ट्वीट कर कहा ‘SORRY’।
क्या है मामला? दरअसल बीते बुधवार (20 जून) को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भीड़ ने 45 साल के युवक कासिम और 64 साल के एक अन्य युवक समयुद्दीन को गोकशी के आरोप में पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। घंटों तक भीड़ दोनों युवकों को पीटती रही लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। बेहरम भीड़ की पिटाई से बाद में कासिम की मौत हो गई जबकि समयुद्दीन का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है।
पुलिस के सामने कासिम को घसीटते रहे लोग: जिस वक्त भीड़ की पिटाई से अधमरा कासिम बेसुध पड़ा था उसी समय पुलिस के कुछ जवान घटनास्थल पर पहुंचे। जो तस्वीरें वायरल हुई हैं वो पुलिस के वहां पहुंचने के बाद की ही हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि तीन वालों के सामने ही भीड़ अधमरे कासिम को घसीटती हुई ले जा रही है। तस्वीर में तीन पुलिसवाले तो साफ नजर आ रहे हैं।
यूपी पुलिस ने दी सफाई: इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की काफी किरकिरी हुई है। अपनी भद्द पीटती देख यूपी पुलिस ने ट्वीट कर अपनी सफाई भी पेश कर दी है। यूपी पुलिस के डीजीपी मुख्यालय की ओर से लिखा गया कि ‘हम इस घटना के लिए माफी मांगते हैं। तस्वीर में दिखाई दे रहे तीनों पुलिसवालों को पुलिस लाइन ट्रांसफर कर दिया गया है और जांच की जा रही है। ऐसा लगता है कि तस्वीर तब ली गई जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को गाड़ी तक ले जाने के ऐंबुलेंस ना होने के चलते इस तरह से ले जाया गया।
हम स्वीकार करते हैं कि इन पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी। जान बचाने और कानून व्यवस्था बनाने की जल्दबाजी में मानवीय चिंताओं को नजरअंदाज किया गया। दूसरी तस्वीर से यह स्पष्ट है कि पीड़ित को यूपी-100 की गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया।’
बहरहाल यूपी पुलिस ने इस घटना के लिए सॉरी बोल दिया है और दोनों युवकों की पिटाई करने के आरोप में 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।