महाराष्ट्र में कल से हो जाएगा प्लास्टिक पर बैन, इस्तेमाल करते पाए जाने पर सजा का प्रावधान

23 जून 2018 मतलब कल शनिवार से भारत के दूसरे सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य महाराष्ट्र में प्लास्टिक पर बैन हो जाएगा। कोई भी अगर पोलॉथिन या डिस्पोजल का इस्तेमाल करता पाया गया तो उसे सजा मिलेगी। देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने इस साल मार्च में महाराष्ट्र प्लास्टिक और थर्मोकॉल उत्पाद (निर्माण, उपयोग, बिक्री, परिवहन, हैंडलिंग और भंडारण) अधिसूचना जारी करने के बाद प्रतिबंध लागू किया था।

सरकार ने निर्माताओं, वितरकों और उपभोक्ताओं को अपने मौजूदा स्टॉक का निपटान करने और प्लास्टिक की जगह कुछ और  विकल्प के लिए तीन महीने का समय दिया था। पर्यावरणविदों ने मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत किया है। प्लास्टिक पर भारी निर्भरता और प्रतिबंधित उत्पादों के विकल्पों की कमी के साथ, कई लोग यह भी सोचते हैं कि योजना सफल होगी या नहीं।

23 मार्च, 2018 को महाराष्ट्र सरकार ने निर्माण, उपयोग, बिक्री, परिवहन, वितरण, थोक और खुदरा बिक्री और भंडारण, प्लास्टिक बैग के आयात और प्लास्टिक और थर्मोकॉल से बने डिस्पोजेबल उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्लास्टिक में इंजेक्शन या दूसरी चीजों से जंगली जानवरों को होने वाले नुकसान और पर्यावरणीय जोखिमों का हवाला देते हुए सरकार ने तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लागू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *