PM नरेंद्र मोदी, परीक्षा पर चर्चा: कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा पश्चिम बंगाल, कहा- भाषणों से ज्यादा जरूरी है परीक्षा की तैयारी
PM Narendra Modi, Pariksha Par Charcha: पीएम मोदी शुक्रवार को ‘परीक्षा पर चर्चा’ के जरिए परीक्षाओं में बैठने जा रहे बच्चों से सीधे जुड़ेंगे। इससे संबंधित इंतजाम करने के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने विभिन्न राज्यों को निर्देश भेजे हैं। हालांकि, पश्चिम बंगाल ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है। राज्य के शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल-कॉलेजों को गुरुवार को निर्देश दिए कि इस मामले में यूजीसी के दिशा-निर्देशों को नजरअंदाज किया जाए। यूजीसी ने सभी राज्यों से कहा था कि वह सुनिश्चित करें कि स्टूडेंट्स पीएम मोदी का भाषण सुन सकें। बता दें कि पीएम मोदी बच्चों से बातचीत करके एग्जाम के दिनों में होने वाले तनाव को दूर करने से जुड़े टिप्स देंगे।
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने स्कूल-कॉलेजाें में पीएम की स्पीच सुनने की व्यवस्था न करने के पीछे राज्य में चल रहे बोर्ड एग्जाम का हवाला दिया है। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं। माध्यमिक और हायर सेकंडरी एग्जाम जारी हैं। ऐसे हालात में कोई भाषण सुनने का इच्छुक नहीं होगा। इसके बजाए, वे परीक्षा की तैयारियों में व्यस्त होंगे। भाषण के लाइव टेलिकास्ट की तैयारियां करना अभी सही नहीं होगा।’ हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब ममता बनर्जी ने मोदी सरकार के निर्देशों को नजरअंदाज किया है। पिछले साल 31 मई को सीएम ममता बनर्जी से कोलकाता के एक स्कूल के अधिकारियों को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण करने के लिए फटकार लगाई थी। एक अन्य मामले में, राज्य सरकार ने केंद्र के उस फैसले का विरोध किया था, जिसमें टीचर्स डे के दिन सरकारी स्कूलों में स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा दिए जाने से जुड़े कार्यक्रम करने थे। ममता सरकार ने हालिया बजट में केंद्र सरकार द्वारा घोषित स्वास्थ्य योजना के लिए भी राज्य सरकार द्वारा 40 प्रतिशत भार वहन करने के आदेश को खारिज किया है।
बता दें कि दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के कुछ ही सप्ताह बाकी रहने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार दोपहर 12 बजे स्कूली छात्रों से परीक्षा से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा करेंगे। वह छात्रों के सवालों का जवाब भी देंगे। पीएम दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में परिचर्चा में हिस्सा लेंगे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में छात्रों से जुड़ेंगे। परिचर्चा के दौरान मुख्य विषय बोर्ड परीक्षा और परीक्षा से जुड़ी समस्या होंगे जिसमें परीक्षा संबंधी तनाव से जुड़ी बातें शामिल होंगी। चर्चा का शीर्षक ‘ मेकिंग एक्जाम फन : चैट विद पीएम मोदी’ रखा गया है । कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा था ‘मेरे युवा दोस्तो, मैं इस महीने की 16 तरीख को आपसे चर्चा करने को लेकर उत्सुक हूं । मैं आपसे परीक्षा के दौरान तनावमुक्त और प्रसन्न रहने की जरूरत पर चर्चा करूंगा । इसमें प्रौद्योगिकी के माध्यम से देशभर से हजारों की संख्या में छात्र जुड़ेंगे।’