PM मोदी ने बिहार दिवस की दी बधाई, बोले- देश की प्रगति में राज्य का योगदान बहुमूल्य
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार दिवस के अवसर पर बिहार वासियों को बधाई दी और कहा कि देश की प्रगति में बिहार का योगदान अनुकरणीय है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “बिहार दिवस के अवसर पर बिहार की बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं। ऐतिहासिक समय से ही देश की प्रगति में बिहार का योगदान अनुकरणीय और बहुमूल्य रहा है।” उल्लेखनीय है कि 22 मार्च यानी आज ही के दिन, साल 1912 में बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर राज्य बनाया गया था। इसलिए हर साल राज्य सरकार 22 मार्च को बिहार दिवस मनाती है।
दूसरी तरफ, बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को बताया कि वर्तमान में बिहार का स्वच्छता का दायरा 44.88 प्रतिशत है और 4814 ग्राम, 12240 ग्राम पंचायत एवं 32 प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है। बिहार विधानसभा में भाजपा सदस्य राघव शरण पांडेय द्वारा पूछे गए एक अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर देते हुए श्रवण ने बताया कि वर्तमान में बिहार का स्वच्छता का दायरा 44.88 प्रतिशत है। इस दौरान 4814 ग्राम, 12240 ग्राम पंचायत एवं 32 प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है।
उन्होंने कहा किस लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसमें समुदाय द्वारा स्वयं शौचालय का निर्माण एवं उपयोग किए जाने का प्रावधान है। श्रवण ने कहा कि पूरे राज्य के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर अक्टूबर 2019 तक चरणबद्ध तरीके से खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
जदयू सदस्य लेशी सिंह द्वारा शौचालय निर्माण को लेकर पूछे गए एक अन्य अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर देते हुए श्रवण ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 8, 72, 331 शौचालय का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना का क्रियान्वयन जून 2016 से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। वर्ष 2016-17 के दौरान सितम्बर 2016 से मार्च 2017 तक 210150 लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया। पूर्व की अवधि अप्रैल 2016 से अगस्त 2016 तक का भुगतान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 6, 28, 902 लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा चुका है