PM Modi in UAE: वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में बोले पीएम मोदी- टैक्सी के किराए से भी कम थी मिशन मार्स की लागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की सुबह दुबई ओपेरा हाउस में अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखने के बाद दोपहर में यूएई में आयोजित हो रहे वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लिया। यहां उनका बहुत ही भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए कुछ युवतियों द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी गई। पीएम मोदी ने यहां मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए भारत के विकास के बारे में बात की। उन्होंने भारत के मार्स मिशन की तारीफ में कहा कि इसे बहुत ही कम लागत में पूरा किया गया। उन्होंने कहा, ‘भारत का मार्स ऑरबिट मिशन बहुत ही कम लागत में पूरा हो गया। अगर आप कोई टैक्सी लेते हैं तो उसका किराया 10 रुपए प्रति किलोमीटर होता है, लेकिन मार्स तक पहुंचने के लिए भारत के मिशन की लागत बहुत कम थी। मार्स मिशन का कॉस्ट महज 7 रुपए प्रति किलोमीटर था। टैक्सी के किराए से भी कम थी मार्स मिशन की लागत।’
उन्होंने यूएई की तारीफ करते हुए कहा कि यहां उन्हें अपनापन महसूस हो रहा है। पीएम मोदी ने तकनीक के महत्व पर बात करते हुए कहा, ‘टेक्नॉलजी का दुबई में बेहतरीन इस्तेमाल हो रहा है। यह सुनिश्चित करना जरूरी कि इसका विकास में इस्तेमाल हो, विनाश में नहीं।’ इसके अलावा उन्होंने आधार कार्ड पर बात करते हुए कहा कि भारत में आधार कार्ड दुनिया में अपनी तरह का अनोखा कदम, इससे लोगों को सरकारी योजनाओं लाभ दिया जा रहा है।
पीएम मोदी ने भारत को स्टार्टअप का एक बड़ा हब बताया। उन्होंने आगे कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय साझेदारी से हम न्यू इंडिया के सपने को साकार करेंगे। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत बड़े कदम उठा रहा है। विकास का पहलू ये भी है कि पाषाण युग से आधुनिक क्रांति के सफर में हजारों साल गुजर गए। उसके बाद संचाचर क्रांति तक सिर्फ 200 वर्षों का समय लगा। वहां से डिजिटल क्रांति तक का फासला कुछ ही सालों में तय हो गया। हमें 6 R को फॉलो करने की जरूरत है। रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल, रिकवर, रिडिजाइन और री-मैन्युफैक्चरर, ये सब मिलकर रिजॉइस लेकर आएंगे यानी आनंद। ‘