Video: आधी रात को प्रोटोकॉल तोड़कर काशी भ्रमण पर निकले पीएम मोदी, लगे हर-हर महादेव के नारे

पूर्वांचल के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार आधी रात प्रोटोकॉल तोड़कर शहर घूमने निकल पड़े। सड़क पर मोदी को देख लोगों ने हर-हर महादेव और हर-हर मोदी के नारे लगाए। मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। शहर की बदलती सूरत का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री ने बीएचयू परिसर में स्थित विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

पूर्वांचल के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस के डीएलडब्ल्यू रेस्ट हाउस में ठहरे। वहां से शनिवार की रात अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शहर का हाल देखने निकल पहुंचे। केंद्र और राज्य के आला-अफसरों के साथ मोदी का काफिला रेस्ट हाउस से निकलकर ककरमत्ता गेट, भिखारीपुर तिराहा, नेवादा, सुंदरपुर होते हुए बीएचयू स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। यहां प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया।

 

पूर्वांचल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नरेंद्र मोदी पहले दिन शनिवार को आजमगढ़ गए थे। जहां सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के गढ़ से उन्होंने देश के सबसे बड़े पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। नौ जिलों से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस-वे से बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में लाभ मिलने की उम्मीद है। दौरे के दूसरे दिन रविवार(15 जुलाई) को मोदी मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास के साथ बाणसागर परियोजना शुरू करेंगे। बाणसागर परियोजना से मिर्जापुर, इलाहाबाद आदि जिलों के किसानों के खेतों को पानी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *