मनीला में पीएम मोदी ने उठाया फावड़ा, ‘जयपुर कनेक्शन’ वाले बच्चे से भी की मुलाकात
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फिलीपींस के दौरे पर हैं। वह यहां पर 15वें भारत-आसियन और 12वें पूर्वी एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन शुरू होने से पहले ही पीएम मोदी अपनी ड्रेसिंग और फावड़ा चलाते वक्त की तस्वीर को लेकर देश-विदेश की मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर मोदी की ड्रेसिंग में ऐसा क्या खास था और उन्होंने फिलीपींस में फावड़ा क्यों उठाया। (Pics- PTI)
पीएम नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर फिलीपींस की राजधानी मनीला रवाना होने से पहले की है। मोदी को यहां पर सफेद रंग का पठानी कुर्ता पायजामा पहने देखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लास वेगास में इंटरनेशल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईआरआरआई) का दौरा किया।
मोदी ने यहां पर आईआरआरआई के डायरेक्टर जनरल के साथ कुछ समय तक फावड़ा उठाकर जमीन की खुदाई की।
लास वेगास में आईआरआरआई के अधिकारियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी।
नरेंद्र मोदी फिलीपींस में एक बच्चे से मिले, जिसे जयपुर फुट ने चलने की सुविधा दी है। (Pics- Twitter)
यह तस्वीर मोदी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर भी शेयर की है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “मेरे नन्हें दोस्त ने कहा कि मुझे पुलिसमैन बनना है।” (Pics- Twitter)