नरेंद्र मोदी बोले- मैं चाहता हूं मेरी सरकार की आलोचना हो, लोग दिखाने लगे आईना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। उनकी इस टिप्पणी के एवज में कई यूजर्स ने सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। आरोप लगाया कि मोदी सरकार का कामकाज पिछले सरकारों के जैसा ही है। दरअसल बुधवार (18 अप्रैल, 2018) को पीएमओ इंडिया के ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी के हवाले से एक ट्वीट किया गया। इसमें लिखा गया, ‘मैं चाहता हूं कि मेरी सरकार की आलोचना हो। आलोचना लोकतंत्र को मजबूत बनाती हैं।’ यूजर्स अब पीएम पीएम मोदी के इसी ट्वीट के जवाब में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक ट्वीट में लिखा गया कि लोकतंत्र? जाइए पहले शब्दकोष में इसका मतलब खोजिए। बाबू दास लिखते हैं, ‘एक और जोक सुनाओ।’ हर्षदीप लिखते हैं, ‘आपने कितना मजबूत लोकतंत्र बनाया है। मीडिया को दबाया गया। न्यायपालिका की हत्या हुई।’ अजय कुमार लिखते हैं कि कोई भी आपकी आलोचना करने की हिम्मत नहीं कर सकता। क्योंकि साधारण इंसान नहीं चाहता कि वो आपकी सरकरा द्वारा सताया जाए। ट्वीट में आगे लिखा गया कि लोग 2019 के लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। वो 2014 वाली गलती नहीं करेंगे। लाइव वायर नाम से लिखा गया, ‘मोदी जी जवाब दीजिए। विश्व देख रहा है। अपने विरोधियों को गलत साबित कीजिए।’
एक कमेंट में तंज कसते हुए लिखा गया कि जो सरकार की आलोचना करेगा, वो फिर जिंदा रहेगा या नहीं उसकी कोई गारंटी नहीं। सही है ना सर? बता दें कि पिछले दिनों में मशहूर भारतीय लेखक चेतन भगत ने पीएम मोदी के कामकाज को लेकर ऑनलाइन सर्वे में लोगों की राय मांगी थीं। हालांकि करीब चालीस लोगों के जवाब वाले सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। 50 फीसदी यूजर्स ने पीएम मोदी के कामकाज को औसत से भी कम बताया। कुछ लोगों ने इसे औसत तर्जे से भी बहुत नीचे बताया।
I want this Government to be criticised. Criticism makes democracy strong: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 18, 2018
Bhai…bhai…bhai. ??? pic.twitter.com/jwiBC8crFk
— Keshava (@Kumar_Ke5hav) April 18, 2018
There is a fine line between criticizing and insulting. One should not forget that
— Sakshi Chaudhary ?? (@savitogetherfor) April 19, 2018
Democracy? Go and search the meaning in dictionary. pic.twitter.com/IhSItKO5vB
— Bhaskar #JusticeForAsifa (@inclusivemind) April 18, 2018
Haaa.. इसीलिये तो ENTIRE POL SCIENCE में MA किया!
— MA in Entire Pol. Science (@O2_ki_dukaan) April 19, 2018
What a strong democracy u have created. Oppressed media, killing judiciary, creating govn with only 2 MLAs & yeah ur a 1000 crore party now!
— Harshdeep (@Harshdeepwalia8) April 18, 2018
No body dares to do criticism against you because Oridinary people don’t want to be harassed by ur govt or put themselves behind the bar. People are waiting for 2019 election. They will not do mistake like 2014
— AJOY KUMAR SARKAR (@AJOYKUMARSARKA2) April 18, 2018