लालकृष्‍ण आडवाणी को ‘इग्‍नोर’ कर ट्रोल हुए पीएम नरेंद्र मोदी, लोगों ने मारे ऐसे-ऐसे ताने

त्रिपुरा में शुक्रवार (9 मार्च) को मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सहयोगी इंडिजनस पीपुल्स फ्रंट आफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ सत्ता संभाली। राज्यपाल तथागत राय ने 48 वर्षीय देब को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके अलावा उप मुख्यमंत्री जिश्नु देव बर्मन, आईपीएफटी के नरेंद्र चंद्र देबबरमा, रतन लाल नाथ, सुदीप राय बर्मन, प्राणजीत सिंह राय, मनोज कांति देब, मेवार कुमा जमातिया (आईपीएफटी) और सनतना चकमा ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। असम राइफल्स ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री एल.के. आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और भाजपानीत राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जैसे ही पीएम मोदी स्‍टेज पर पहुंचे, सभी नेता उनका अभिवादन करने को अपनी जगह पर उठकर खड़े हो गए। मंच से गुजरते समय, मोदी ने सभी के अभिवादन का जवाब दिया मगर कथित तौर पर आडवाणी को ‘इग्‍नोर’ कर आगे बढ़ गए।

समाचार एजंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में, प्रधानमंत्री आडवाणी के सामने से बिना उन्‍हें प्रणाम किए गुजरते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह भी दिखा कि आडवाणी इस दौरान लगातार प्रधानमंत्री को देखते रहे। वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स ने मोदी पर खरी-खोटी सुनाई और याद दिलाया कि कैसे अपने हर एक भाषण में वह आडवाणी की याद दिलाते थे।

देखें यह वीडियो:

विकास सिंह ने लिखा, ”एक बात जो मुझे वीडियो में पसंद नहीं आई वो ये कि आडवाणी जी हाथ जोड़े हुए खड़े हैं। नरेंद्र मोदी जी को घूमकर उनका अभिवादन करना चाहिए था। इससे एरोगेंस दिखती है। नरेंद्र मोदी जैसे नेता से ऐसा अपेक्षित नहीं है।”

देखें अन्‍य यूजर्स ने क्‍या कहा-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *