ब्रिक्स सम्मेलन 2017: पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात, डोकलाम विवाद के बाद पहली बार हुई बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई। मीटिंग की शुरुआत में मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन की कामयाबी के लिए शी जिनपिंग को बधाई दी। शी जिनपिंग ने मोदी से कहा कि चीन भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है। ताकि पंचशील के पांच सिद्धांतों से प्रेरणा ले सके। जिनपिंग ने आगे कहा कि भारत और चीन दोनों तेजी से उभरते देश हैं। जिनपिंग ने कहा कि दोनों देशों के रिश्तें बेहतर रहेंगे तो यह दोनों देशों में रहने वाले लोगों के हित में होगा। मीटिंग के पहले हिस्से में ब्रिक्स सम्मेलन से जुड़ी बातें हुईं।
डोकलाम विवाद के बाद दोनों पहली बार मिल हैं। दोनों देशों ने डोकलाम पर कोई बात नहीं की। जिनपिंग से मुलाकात के पहले मोदी मीडिया के सामने आए थे। उस कार्यक्रम में शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन भी थे। मोदी ने तालिबान,जैश और अल कायदा का नाम लेकर कहा कि उनके द्वारा हिंसा की जाती है और सभी देशों को इसके बारे में सोचना होगा। आखिरी बार दोनों ने जी20 सम्मेलन में मुलाकात की थी। वह मुलाकात जुलाई में हुई थी।
यह बैठक उस वक्त हुई है जब दोनों देश 73 दिनों के डोकलाम गतिरोध के पैदा हुई कड़वाहट को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। बीते 28 अगस्त को भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि नयी दिल्ली और बीजिंग ने डोकलाम इलाके से अपने सैनिकों को हटाने का फैसला किया है। भारतीय अधिकारियों ने पहले संकेत दिया था कि दोनों नेता विश्वास बहाली के कदमों के उपायों पर चर्चा कर सकते हैं। डोकलाम गतिरोध के बाद दोनों देशों में यह भाव आया है कि अब ‘आगे बढ़ा जाए’। इससे पहले मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी के साथ द्विपक्षीय बैठक की।