पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन बुधवार को एक सड़क हादसे की शिकार हो गईं। वह राजस्थान के कोटा में एक शादी में शामिल होकर लौट रही थीं कि तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में जसोदाबेन के कई रिश्तेदार भी बैठे हुए थे। हादसे में एक रिश्तेदार की मौत हो गई। जसोदाबेन को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, उनकी हालत फिलहाल ठीक है। जसोदाबेन और बाकी लोग इनोवा कार में सफर कर रहे थे। जसोदाबेन फिलहाल गुजरात के मेहसाणा जिले में रहती हैं। वह एक रिटायर्ड शिक्षिका हैं। वह अपने भाई के साथ रहती हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें, हादसे से जुड़ीं तस्वीरें (सभी तस्वीरें ANI और Twitter)
सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर आशंका जताई है कि यह हादसा कहीं कोई साजिश तो नहीं? जसोदाबेन रिटायर होने के बाद से सामाजिक गतिविधियों में शरीक होती रही हैं। जसोदाबेन पीएम के साथ नहीं रहतीं, लेकिन उन्हें पुलिस की ओर से सुरक्षा मिली हुई है।
कुछ साल पहले एक आरटीआई के जरिए उन्होंने यह जानना चाहा था कि पीएम की पत्नी होने के नाते उन्हें सुरक्षा से जुड़े कौन से हक हासिल हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 आम चुनाव में पहली बार चुनावी हलफनामे में शादीशुदा होने की जानकारी दी थी। इससे पहले तक, उन्होंने हलफनामे में पत्नी का कॉलम खाली छोड़ा था।
जसोदाबेन ने नरेंद्र मोदी को बीजेपी की ओर से पीएम पद का कैंडिडेट घोषित किए जाने के बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पीएम से शादी 17 साल की उम्र में हुई थी।
दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
गनीमत यह रही कि कार में सवार बाकी लोगों को गंभीर चोटें नहीं आईं।
हादसे के बाद मौके पर भी काफी भीड़ जुट गई।