वडनगर में पीएम मोदी: गृहनगर में रोड शो कर मातृभूमि को किया नमन, माथे पर लगाई स्कूल की मिट्टी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज (रविवार,08 अक्टूबर को) मेहसाणा जिले के अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे। पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार अपने गृहनगर पहुंचे हैं। वहां उन्होंने रोड शो किया। इसके बाद वो उस स्कूल में पहुंचे जहां उन्होंने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी। स्कूल पहुंचते ही पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने वहां की धरती को नमक किया और माथे पर स्कूल प्रांगण की मिट्टी लगाई। इसके बाद पीएम वडनगर के ही हटकेश्वर मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
इससे पहले पीएम एयरफोर्स के विमान से वडनगर हेलीपैड पर उतरे। वहां से उन्होंने करीब पांच किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। पूरे रास्ते में मोदी के जीवन से जुड़ी यादों की तस्वीरें लगाई गई थीं। रास्ते में ही वो बी एन हाईस्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने पढ़ाई की थी। मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने वडनगर में 600 करोड़ रुपये की लागत से बने एक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पूरे मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की।
पीएम मोदी के वडनगर रेलवे स्टेशन पर भी जाने का कार्यक्रम है। इसी रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी के पिता की चाय की दुकान थी। पीएम के आगमन पर इस स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सजावट के लिए चाय की केतली को मुख्य आकर्षण के रूप में दिखाया गया है। रेलवे स्टेशन को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है। पीएम वडनगर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वडनगर में एक जनसभा को बी संबोधित करने का उनका कार्यक्रम है।