अमेठी में नरेंद्र मोदी पर बरसे राहुल गांधी बोले- PM को मान लेना चाहिए कि वह काम करके नहीं दिखा पाए
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी में प्रेस को संबोधित किया। राहुल यहां दिन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह युवाओं को नौकरियां दिलाने में नाकाम रहे हैं। राहुल ने कहा कि वर्तमान भारत में असल समस्या यही है कि युवाओं को नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने कहा कि चीन हर दिन 50 हजार नौकरियां पैदा कर रहा है, वहीं मोदी के मेक इन इंडिया से सिर्फ 450 ही पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी समस्या कृषि को लेकर है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहाना बनाने और निराशावादियों द्वारा गलत माहौल बनाने की बात कहने के बजाय पीएम मोदी के यह मान लेना चाहिए कि हम काम करने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा, पीएम देश के लीडर हैं और उन्हें बहाने नहीं बनाने चाहिए बल्कि यह कहना चाहिए कि हमारे पास एक वर्ष और है अब हम काम करके दिखाएंगे। यही एक सच्चा लीडर करता है।