PoK: पाकिस्तान ने मुजफ्फराबाद में इमरजेंसी लगाई, आजादी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी
नई दिल्ली: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आजादी को लेकर लगातार चल रहे प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने मुजफ्फराबाद में आपातकाल लगा दिया है. पाकिस्तानी सेना ने वहां के प्रेस क्लब में आंसू गैस के गोले छोड़े. इसमें कई पत्रकार घायल हो गए. दरअसल मंगलवार को भारत की ‘तोप स्ट्राइक’ के सबूत दिखाने के लिए इमरान सरकार विदेशी राजनयिकों को लेकर पीओके गई थी, लेकिन इसी दौरान मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) में स्थानीय लोगों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. ये लोग पीओके पर पाकिस्तान के अवैध कब्ज़े का विरोध कर रहे थे. इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिये पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और फायरिंग की जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कुछ पत्रकारों को भी चोटें आई थीं.
मंगलवार (22 अक्टूबर) को पीओके की कई राजनीतिक पार्टियों ने आल इंडिपेंडेंट पार्टिस एलायंस (AIPA) के बैनर तले यहां आजादी मार्च का आयोजन किया था. साल 1947 में 22 अक्टूबर के दिन ही पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर पर हमला किया था. इस दिन को पीओके और गिलगिट बाल्टिस्तान के लोगों द्वारा “ब्लैक डे” के रूप में मानया जाता है. क्योंकि ये लोग हमेशा से पाकिस्तान से इस इलाके को छोड़ने की मांग करते रहे हैं.