सड़क के किनारे लेटना क्या इतना बड़ा अपराध कि पुलिस ने दिव्‍यांग को पीटा, घसीटा, लात मार कर लुढ़काया

पुलिस वाले जनता के रक्षक माने जाते हैं, लेकिन कभी-कभी यही रक्षक कुछ असहाय लोगों से ऐसा अमानवीय व्यवहार करते हैं जिससे इन्हें भक्षक कहना गलत नहीं होगा। हाल ही में झारखंड के जमशेदपुर के कुछ पुलिस वालों ने एक मानसिक रूप से कमजोर दिव्यांग के साथ संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी। दिव्यांग आदमी की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह सड़क किनारे लेटा हुआ था। पुलिस वालों की नजर जैसे ही दिव्यांग आदमी पर पड़ी, उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने दिव्यांग को किस तरह बेरहमी से पीटा है, उसकी गवाह हैं ये तस्वीरें। न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिव्यांग की ये तस्वीरें ट्विटर पर जारी की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *