हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी पर बनी ‘गेम ऑफ अयोध्या’, यूपी पुलिस ने जारी किया अलर्ट
हिंदू युवा और मुस्लिम युवती की प्रेम कथा पर बनी मूवी ‘गेम ऑफ अयोध्या’ के रिलीज होने से पहले उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ‘गेम ऑफ अयोध्या’ नाम से बनी इस मूवी में इस प्रेम कहानी को बाबरी मस्जिद विध्वंस के बैकग्राउंड के साथ दिखाया गया है। इस मूवी को सेंसर बोर्ड ने रिलीज की अनुमति देने से मना कर दिया था, लेकिन फिल्म प्रमाणन अपीलीय ट्रिब्यूनल ने मंजूरी दे दी। हालांकि, अभी मूवी की रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है। ‘गेम ऑफ अयोध्या’ मूवी का मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब संजय लीला भंसाली की मूवी पद्मावती को लेकर पूरे प्रदेश में तनाव है। पूरे देश में राजपूत समुदाय के लोग पद्मावती का विरोध कर रहे हैं। यूपी और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भी पद्मावती के खिलाफ प्रदर्शन में साथ दे रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सभी जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि ‘गेम ऑफ अयोध्या’ मूवी को लेकर सतर्क रहें। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसमें मार्कंड देशपांडे लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिराए जाने से पहले हिंदू नेताओं द्वारा दिए गए भाषणों की असली क्लिप भी शामिल की गई है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रिलीज की अनुमति देने से मना कर दिया गया था, जिसके बाद फिल्म निर्माता फिल्म प्रमाणन अपीलीय ट्रिब्यूनल पहुंच गएं, जहां उन्हें इस महीने की शुरुआत में हरी झंडी मिली गई। रिलीज की मंजूरी मिलने के बाद फिल्म के डायरेक्टर सुनीत सिंह ने एक बयान में कहा था, ‘फिल्म में पूरा मनोरंजन है और साथ ही मूवी में यह बताया गया है कि साल 1992 के उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन ने कैसे कईयों की जिदंगी बदल दी।’