सिगरेट के पैसे माँगना इस विक्रेता को पड़ा मँहगा, पुलिसवालों ने दौड़ाकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पुलिस का एक वीडियो वायरल होरहा है जिसमे पुलिस को एक सिगरेट विक्रेता को पीटते दिखाया गया है. पुलिस पर एक पान विक्रेता के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कलान थाना क्षेत्र के परौर रोड पर सुशील गुप्ता नाम का व्यक्ति ठेले पर सिगरेट और पान मसाला बेच रहा था, तभी वहां कुछ पुलिसवाले पहुंच गए और उससे सिगरेट मांगी। सुशील ने जब पुलिसवालों से सिगरेट के पैसे मांगे तो उन्होंने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। इसी बीच, वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया तो पुलिसवालों ने फोन कर अपने कुछ साथियों को वहां बुला लिया और सभी ने मिलकर सुशील गुप्ता और बीच-बचाव कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है। यूपी पुलिस ने ट्वीट किया है, “अपने आदमियों के इस गलत व्यवहार के लिए माफी मांगते हैं। डीजी ने मामले को गंभीरता से लिया है और इन पुलिसवालों को सस्पेंड करने का निर्देश दे दिया है। ललितपुर और पीलीभीत के इंस्पेक्टर को ड्यूटी सही ढंग से नहीं निभाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। इस प्रकार का अमानवीय आचरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

एएनआई के अनुसार, इस मामले में जानकारी देते हुए शाहजहांपुर के एडिशनल एसपी सुभाष शाक्या ने कहा, “दो पुलिसवाले कलान मार्केट में कुछ खरीददारी करने के लिए गए थे। खरीददारी के दौरान ही उनकी दुकानवाले के साथ मारपीट हो गई। इसके बाद पुलिसवालों ने अपने साथियों को फोन किया, जिसके बाद वहां पहुंचे उनके साथियों ने मिलकर दुकानवाले और अन्य लोगों को पीट दिया। इस पूरे प्रकरण को देखते हुए केस दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है और पांच पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *