चिन्मयानंद के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद गुमशुदा हुई छात्रा मिली राजस्थान में, छात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस उच्चतम न्यायालय पहुंची
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद गुमशुदा हुयी कानून की छात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय पहुंची। इस छात्रा को पुलिस ने राजस्थान से बरामद किया है।
न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने भोजनावकाश से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को निर्देश दिया था कि कानून की इस छात्रा को शुक्रवार को ही न्यायालय में पेश किया जाये। पीठ ने कहा था कि वह चैंबर में इस छात्रा से बातचीत करने के बाद अपना आदेश पारित करेगी।
इससे पहले, उप्र सरकार के अधिवक्ता ने पीठ को सूचित किया था कि इस छात्रा को राजस्थान से बरामद किया गया है और पुलिस का दल उसे उसके माता पिता से मिलाने के लिये शाहजहांपुर ले जा रहा है। पीठ को जब यह बताया गया कि पुलिस का दल इस छात्रा को लेकर फतेहपुर सीकरी पहुंचा है और ढाई घंटे में यह उच्चतम न्यायालय पहुंच सकता है, तो पीठ ने पुलिस को ऐसा करने का निर्देश दिया।