Police Recruitment 2018: अरुणाचल प्रदेश पुलिस में हेड कॉस्टेबल पदों पर भर्ती

अरुणाचल प्रदेश पुलिस हेड कॉस्टेबल पदों पर भर्ती करेगी। कुल 226 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 48 हेड कॉस्टेबल (टेलीकॉम) पदों पर और अन्य 178 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया जारी है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 2 मई 2018 है। तो आइए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। हेड कॉस्टेबल (टेलीकॉम) और अन्य पद पर चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 25500-81100 रुपये (लेवल 04) होगा। सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच है। अधिकतम आयु सीमा नियम से राज्य के एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की रियायत मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फीस भी भरनी होगी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।

वहीं एसटी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना होगा। आवेदन शुल्क आपको बैंक चालान के माध्यम से भरना होगा। चलिए अब जानते हैं आवेदन प्रक्रिया के बारे में। आवेदन आप ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा। फॉर्म के साथ आपको संबंधित दस्तावेज जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाण पत्र, आदि की सेल्फ एटेस्टिड फोटोकॉपी जमा करानी होंगी। फॉर्म आपको असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (E), पुलिस हेड-क्वॉर्टर, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश, PIN-791113 पर 02.05.2018 से पहले जमा कराना होगा। एप्लिकेशन फॉर्म आप वेबसाइट https://arunpol.nic.in/ से हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अधिक जानकारी के लिए भी वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *