J&K : महिला की फोटो खींचने के आरोप में गांववालों ने पुलिसकर्मी को पकड़ा, कुर्सी से बांधकर की पिटाई
जम्मू-कश्मीर में एक पुलिसकर्मी को महिला की फोटो खींचने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में गुस्साई भीड़ ने एक पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी। पुलिसकर्मी पर एक महिला की फोटो खींचने का आरोप है। लोगों ने पहले तो पुलिसवाले को पकड़ा, उसे सड़क के बीच कुर्सी से बांधा और फिर उसकी जोरदार पिटाई की। फिलहाल पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिसकर्मी मनिगाम बाईपास पर खड़ी एक महिला की फोटो ले रहा था। जब उस महिला का ध्यान पुलिसकर्मी पर गया तब महिला ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और गुस्साई भीड़ ने पिटाई की।
बताया जा रहा है कि गांदरबल जिले में आईपीआर बटालियन के साथ उस पुलिसकर्मी की पोस्टिंग थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि एक महिला ने पुलिसकर्मी पर फोटो खींचने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारी ने कश्मीर लाइफ को बताया कि फिलहाल महिला की फोटो खींचने के आरोप में पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे इस मामले की जांच की जाएगी।