Prime Ministers XI vs India: फिर से कंगारुओं को पीटा भारत ने, जीत के बाद रोहित ने कह दी यह बड़ी बात
कुछ दिन पहले ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त लेने वाली टीम इंडिया ने मेजबानों को एक और बड़ा झटका दिया है. रविवार को कैनबरा में पीएम इलेवन के खिलाफ खेले गए 46 ओवरों के प्रैक्टिस मैच में भारत ने मेजबान टीम को 6 विकेट से मात दी. यह दिन दिनी मुकाबला गुलाबी गेंद से शनिवार से खेला जाना था, लेकिन मैच का पहला दिन पूरी तरह से बारिश से बर्बाद हो गया. इसलिए रविवार को मैच 46 ओवरों का तय किया गया. जीत के बाद भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अहम बात कही.
“हमने वह सब हासिल किया, जो…”
जीत के बाद रोहित ने इस पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा, “बतौर टीम जो वह इस मैच से हासिल करना चाहते थे, वह उन्होंने पा लिया. यह एक शानदार मैच था. एक ईकाइ के रूप में जो हम हासिल करना चाहते थे, हम उसमें सफल रहे. यह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि बारिश के कारण हम पूरा मैच नहीं खेल सके, लेकिन हम ज्यादातर हुए नुकसान की भरपाई करने में सफल रहे.” दर्शकों की उपस्थिति पर रोहित बोले, “निश्चित रूप से यह बहुत ही शानदार है. हमें ऑस्ट्रेलिया आना पसंद है. जब भी प्रशंसक हमारा समर्थन करने के लिए मैदान पर आते हैं, तो हमें अच्छा लगता है. कभी भी ऐसा नहीं हुआ, जब दर्शकों ने हमारा समर्थन न किया हो. वास्तव में यहां दर्शकों को आते देखना और हमारी हौसलाअफजाई करना बहुत ही सुखद है.”
इस वजह से संतुष्ट हुए रोहित !
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुकाबले में तीन ही रन बना सके, लेकिन इसके बावजूद भी अगर रोहित खुश हैं और यह कह रहे हैं कि वह संतुष्ट हैं, तो इसकी वजह भारत के युवाओं का उम्दा प्रदर्शन रहा. भारत की जीत में यशस्वी जायसवाल ने 45, शुभमन गिल ने वापसी करते हुए 50, नितीश रेड्डी ने 43, वॉशिंगटन सुंदर ने 42 के साथ ही रवींद्र जडेजा ने भी 27 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में हर्षित राणा ने भी बेहतरीन स्विंग का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए.