आरक्षण पर रैलियां, हरियाणा में तनाव, तेरह जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद
हरियाणा में जाट और गैर-जाट के बीच छिडे़ विवाद में प्रदेश सरकार रविवार को एक बार फिर से अग्नि परीक्षा के दौर से गुजरेगी। जींद में भाजपा सांसद राजकुमार सैनी और जसिया में जाट नेता यशपाल मलिक की रैली को देखते हुए शनिवार को जहां प्रदेश के 13 जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गर्इं, वहीं कई जिलों को संवेदनशील घोषित करते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। राज्य के पुलिस महानिदेशक और गृहसचिव ने पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। करीब नौ महीने बाद हरियाणा में फिर से तनाव का माहौल है। फरवरी-मार्च में हुए जाट आरक्षण आंदोलन के बाद अब भाजपा सांसद राजकुमार सैनी की जींद और अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक की जसिया (रोहतक) रैली को लेकर तनाव बना हुआ है। जींद में जहां जाट व खाप पंचायतें सैनी की रैली का विरोध कर रहे हैं, वहीं खाप पंचायतें व जाटों का एक गुट मलिक की रैली के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं।