पाकिस्तान में हुए एक आत्मघाती हमले में वरिष्ठ नेता समेत 2 लोगों की मौत, कई लोग घायल
पाकिस्तान में हुए एक आत्मघाती हमले में पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के एक वरिष्ठ नेता समेत 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हुए हैं। घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत में रविवार को उस वक्त घटी, जब पीटीआई नेता डेरा इस्माइल खान जिले में एक चुनावी बैठक में शामिल होने जा रहे थे। उसी वक्त एक आत्मघाती हमलावर ने नेता की कार के पास खुद को विस्फोट में उड़ा लिया। मारे गए नेता की पहचान इकरामुल्लाह गांदापुर के रुप में हुई है, जो कि पाकिस्तान की प्रोविंशियल असेंबली-99 सीट से चुनाव लड़ रहे थे।
इस हमले में इकरामुल्लाह गांदापुर के साथ-साथ उनका ड्राइवर भी इस हमले में मारा गया है। वहीं 3 बॉडीगार्ड समेत कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। खबर के अनुसार, हमले में इकरामुल्लाह बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से पेशावर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गांदापुर, खैबर पख्तूनवा प्रांत में पीटीआई की सरकार में कृषि मंत्री का पद संभाल चुके हैं। इकरामुल्लाह के भाई और खैबर पख्तूनवा के कानून मंत्री इसरारुल्लाह गांदापुर की मौत भी एक आत्मघाती हमले में हुई थी। अपने भाई की मौत के बाद ही इकरामुल्लाह ने डेरा इस्माइल खां से उप-चुनाव में जीत दर्ज की थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
पीटीआई नेता के काफिले पर हमले के समय ही खैबर पख्तूनवा प्रांत के बन्नू जिले में जमीयत उलेमा इस्लाम फज्ल (जेयूआई-एफ) के नेता और खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम खान दुर्रानी पर जानलेवा हमला हुआ। दुर्रानी पर बीते 10 दिन के अंदर यह दूसरी बार जानेलवा हमला किया गया है। दुर्रानी उत्तर वजीरिस्तान जिले की सीमा से लगे अपने गृह जिले बन्नू में एक राजनीतिक सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे थे, तभी उनके वाहन पर अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। दुर्रानी एनए-35 सीट से मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमाल (एमएमए) के बैनर तले इमरान खान की पीटीआई के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव से पहले पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति काफी बिगड़ गई है। आम चुनाव के लिए प्रचार आतंकी हमलों से प्रभावित रहा है। तहरीक-ए-तालिबान और आईएसआईएस ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।