पंजाब नगर निगम चुनाव 2017 LIVE: मतदान खत्‍म, पटियाला में वोटिंग के दौरान हिंसा

पंजाब के तीन नगर निगमों-अमृतसर, जालंधर और पटियाला और 32 म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायतों पर रविवार (17 दिसंबर) को मतदान संपन्‍न हुआ। वोटिंग 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चली। नतीजे भी रविवार को ही घोषित कर दिए जाएंगे। पटियाला में कुछ पोलिंग बूथों पर हिंसा की खबर आई है, जिसकी शिकायत भाजपा और अकाली दल ने चुनाव आयोग से की है। इन जगहों पर दोबारा मतदान होगा या नहीं, इसपर राज्‍य चुनाव आयोग आखिरी फैसला लेगा। सत्तारूढ़ कांग्रेस, मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन इन चुनावों में भाग ले रहे हैं। इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव के बाद यह चुनाव तीनों पार्टियों के लिए यह पहली अग्निपरीक्षा जैसा माना जा रहा है।

चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में कुल 873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 8,000 चुनाव कर्मचारी और 15,500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अमृतसर के 85 वार्डों के लिए कुल 413 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां 7,69,153 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। पंजाब के सबसे बड़े शहर लुधियाना में मतदाता सूची के अपडेट न होने के कारण नगर निगम का चुनाव नहीं कराया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पूर्व मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल करके अपनी सरकार बनाई थी।

यहां पढ़ें निकाय चुनावों से जुड़े लाइव अपडेट्स्:

– पंजाब में निकाय चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है। बूथों पर लाइन में लगे लोगों को वोट डालने दिया जाएगा।

– पटियाला में जिन जगहों पर हिंसा हुई है, उन बूथों पर दोबारा मतदान कराने की अपील भाजपा और अकाली दल ने की है। दोबारा मतदान होगा या नहीं, इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा।

-अकाली दल ने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग को अॉनलाइन शिकायत भेजी है। दलजीत चीमा की अगुआई में 3 बजे अकाली दल राज्य चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा।

-दोपहर 12 बजे तक तलवंडी साबो में 43 फीसदी, दिबरा में 50.26 फीसदी, संगरूर में 52.83 फीसदी, खानौरी में 53.38 प्रतिशत, चीमा में 61.92 प्रतिशत और मोनाक में 45.77 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

-जालंधर में दोपहर 12 बजे तक 29.79 फीसदी मतदान हुआ, बरनाला वॉर्ड नंबर 10 में भी कांग्रेस-अकाली दल के कार्यकर्ताओं के भिड़ने की खबर है। पुलिस की दखलअंदाजी के बाद स्थिति को काबू में लिया गया।

-पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर के वार्ड नंबर 9 के पोलिंग स्टेशन 5 पर अपना वोट डाला।

ट्विटर पर छबि देखें
ANI

@ANI

Punjab: Minister Navjot Singh Sidhu and his wife Navjot Kaur Sidhu cast their votes at Ward No 9’s polling station 5 in Amritsar #CivicPolls

-पटियाला के वार्ड नंबर 30 में भिड़े कांग्रेस और अकाली कार्यकर्ता। इलाके में स्थिति गंभीर।

सुबह 10 बजे तक तीनों नगर निगमों में इतनी वोटिंग हो चुकी है:

अमृतसर-14 प्रतिशत
जालंधर-10.43 प्रतिशत
पटियाला-12 प्रतिशत

-पटियाला: अकाली दल की उम्मीदवार रुपिंदर कौर को वॉर्ड नंबर 35 में घुसने से रोका गया। अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने वाईपीएस चौक पर सरकार विरोधी नारे गए।

-सुबह 10 बजे तक दिरबा में 22%,खानौरी में 25 प्रतिशत, मूनक में 22 प्रतिशत और चीमा में 28.50 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। वहीं लुधियाना में 10 बजे तक 16.65 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है।

-लुधियाना के मच्छीवाड़ा में 20 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। वहीं पटियाला के वार्ड नंबर 14 में पुलिस और वोटरों के बीच झड़प की खबर मिली है। पुलिस ने मतदाताओं पर  लाठीचार्ज भी किया। इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक लाठीचार्ज में महिला सहित दो पत्रकार घायल हुए हैं।

-दसरोई के नवा नरोडा पोलिंग बूथ पर लोग सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे हैं। बूथ के बाहर लंबी कतारें नजर आ रही हैं।

ट्विटर पर छबि देखेंट्विटर पर छबि देखेंट्विटर पर छबि देखें
ANI

@ANI

People queue up outside a polling station in Nava Naroda in Daskroi to cast their votes #GujaratElection2017

ट्विटर पर छबि देखेंट्विटर पर छबि देखेंट्विटर पर छबि देखें

Voting for #CivicPolls begins in Punjab, visuals from Amritsar. Polls being held in 3 municipal corporation – Amritsar, Jalandhar & Patiala and 32 municipal councils & Nagar Panchayats in the state.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *