हैप्पी बर्थडे: मुंबई पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे हिंदी सिनेमा के ‘जानी’ राजकुमार

आज हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राकुमार का जन्मदिन है। इंडस्ट्री में अपने डायलॉग ‘जानी’ के लिए वह आज भी जाने जाते हैं। उस दौर में राजकुमार की आवाज में जो कशिश थी वह किसी और एक्टर में कम ही देखने को औऱ सुनने को मिलती थी। वहीं सब उनकी अदाकारी के कायल थे। 60 के दशक में राजकुमार ने अपने हुनर के साथ हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं।

राजकुमार का जन्म 1926, 8 अक्टूबर को बलूचिस्तान में हुआ था। वह एक कश्मीरी पंडितों के परिवार मे पैदा हुए थे। राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था, वहीं सब प्यार से उन्हें ‘जानी’ कहकर पुकारते थे।

Raaj Kumar Birth Day, Raaj Kumar 91st birth day, raajkumar was in mumbai police, actor raajkumar, see unseen photos of raajkumar, hindi cinema actor, bollywoodnews, Raaj Kumar Birth Day, Raaj Kumar 91st birth day, raajkumar was in mumbai police, actor raajkumar, see unseen photos of raajkumar, hindi cinema actor, bollywood news entertainment news in hindi, enteratinment news, bollywood news

राजकुमार साल 1940 में मुंबई आए थे। वहीं वह मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे। वहीं उनकी पत्नी एक फ्लाइट अटेंडेंट थीं।

शादी से पहले राजकुमार की पत्नी का नाम जेनिफर था लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम ‘गायत्री’ रख लिया।

 

Raaj Kumar Birth Day, Raaj Kumar 91st birth day, raajkumar was in mumbai police, actor raajkumar, see unseen photos of raajkumar, hindi cinema actor, bollywoodnews, Raaj Kumar Birth Day, Raaj Kumar 91st birth day, raajkumar was in mumbai police, actor raajkumar, see unseen photos of raajkumar, hindi cinema actor, bollywood news entertainment news in hindi, enteratinment news, bollywood news

राजकुमार और गायत्री के 3 बच्चे-दो बेटे और एक बेटी हुईं। राजकुमार के दोनों बेटों के नाम पुरू राजकुमार-पाणिनी राजकुमार और बेटी का नाम वास्तविकता रखा गया। साल 1952 में राजकुमार ने फिल्मों में एंट्री मारी।

राजकुमार सबसे पहले फिल्म ‘रंगीली’ में नजर आए। इसके बाद वह एक के बाद एक कई फिल्मों में दिखाई दिए। राजकुमार ने इस दौरान ‘आबशार’, ‘घमंडी’, ‘लाखों में एक’ में काम किया।

 

वहीं साल 1957 में आई उनकी फिल्म ‘नौशेरवां -ए-आदिल’ से उन्हें एक नई पहचान मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *