कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बने ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कांग्रेस नेता

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कांग्रेस नेता बन गए हैं। अभी तक शशि थरुर इस मामले में सबसे आगे थे, लेकिन अब राहुल गांधी ने उन्हें पछाड़कर पहला स्थान कब्जा लिया है। राहुल गांधी को इस वक्त ट्विटर पर करीब 6.77 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं, जबकि थरुर के मामले में यह आंकड़ा 6.7 मिलियन है। लोगों का मानना है कि अभी राहुल गांधी के फॉलोवर्स की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है और वह केरल से सांसद शशि थरुर को काफी पीछे छोड़ सकते हैं। चूंकि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या आजकल प्रसिद्धि का पैमाना माना जाता है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अपने ही नेताओं से पीछे रहना कई लोगों को परेशान करता था, लेकिन अब यकीनन उन लोगों ने राहत की सांस ली होगी।

कांग्रेस नेता शशि थरुर ने भी राहुल गांधी के फॉलोअर्स बढ़ने पर खुशी जतायी है। वहीं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया हेड दिव्य स्पंदना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या ना सिर्फ ट्विटर, बल्कि दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक आदि पर भी बढ़ रही है। यह दर्शाता है कि लोग राहुल गांधी को पसंद कर रहे हैं और उनकी प्रसिद्धि बढ़ रही है। इसका कारण बताते हुए दिव्य स्पंदना ने कहा कि राहुल गांधी के समसामयिक मुद्दों पर किए जाने वाले ट्वीट और जनता के हित वाले मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखने के कारण उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ रही है। कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड के अनुसार, राहुल गांधी बिना डर के सच बोलते हैं और जनता के साथ सीधे जुड़ने की कोशिश करते हैं।

हालांकि राहुल गांधी अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी पीछे हैं। बता दें कि पीएम मोदी के ट्विटर पर 42.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो कि राहुल गांधी के मुकाबले 7 गुना ज्यादा हैं। कुछ लोग इसका कारण राहुल गांधी का देर से ट्विटर ज्वाइन करना बताते हैं। साथ ही हाल ही में राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से अपना ट्विटर हैंडल ऑफिसआरजी से बदलकर राहुल गांधी किया है। जिसके बाद लगातार राहुल गांधी के फॉरलोअर्स की संख्या बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *