राहुल गांधी को डांस करते देखा है, नहीं तो जरूर देखें ये वीडियो

विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में राहुल गांधी अन्य लोगों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में ड्रम है जिसे वो बजा रहे हैं। वीडियो सूबे के छोटा उदयपुर जिले में हुए वहां के ‘तिमली’ लोक नृत्य का है जिसमें राहुल गांधी ने भी भाग लिया। तिमली आदिवासी लोक नृत्य है। करीब दो मिनट का ये वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। गुजरात में कुछ सप्ताह बाद ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वर्तमान में गुजरात में भाजपा सरकार है जो साल 1998 से सूबे में राज करती आ रही है। भाजपा ने 2012 में तब के मुख्यमंत्री और वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था। मोदी के नेतृत्व में लड़े चुनाव में भाजपा 182 में से 117 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि कांग्रेस को 60 सीटें मिलीं। हालांकि साल 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के बाद आनंदी बेन पटेल को गुजरात का सीएम बनाया गया। पटेल के इस्तीफे के बाद वर्तमान में गुजरात के सीएम विजय रूपानी हैं।

गौरतलब है कि आनंदीबेन पटेल पहले ही भाजपा आलाकमान को पत्र लिख अनुरोध कर चुकी हैं कि आगामी चुनाव में नए चेहरों को मौका दिया जाए। पत्र में उन्होंने इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव ना लड़ने की भी मंशा जाहिर की और अपने चुनावी क्षेत्र से किसी नए चेहरे को मौका दिए जाने की अपील की। इसपर उन्होंने अपनी उम्र का हवाला दिया। पत्र में लिखा गया कि पार्टी मेधावी और विजयी उम्मीदवारों को मौका दे। पूर्व सीएम बीते दिनों 75 साल की हो गईं, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। चुनावी माहौल में दोनों की मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो अमित शाह ने उनसे चुनावी अभियान में भाग लेने के लिए कहा था। क्योंकि आनंदीबेन पटेल के समर्थन, खासतौर पर पाटीदार समुदाय के समर्थन के बिना भाजपा के लिए 150 सीटों का आंकड़ा पार करना काफी मुश्किल भरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *