Photo: अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी से गले मिल आंख मरते नज़र आए राहुल गांधी

लोकसभा में आज विपक्ष द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बहस हुई। टीडीपी पार्टी के नेताओं ने जहां मोदी को आंध्र प्रदेश के विकास को लेकर घेरा तो वहीं राहुल गांधी ने महिलाओं और रफैल सौदे जैसे को मुद्दे को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया। लेकिन इस दौरान राहुल गांधी का मोदी के विरोध में जो भी भाषण था उससे बहस कम मनोरंजन ज्यादा हुआ। जैसा कि आप पीएम मोदी और राहुल गांधी की चंद तस्वीरों को देख सकते हैं। राहुल गांधी पहले तो रफैल सौदे को लेकर निर्मला सीतारणम को टारगेट करते रहे। बार-बार डिफेंस मिनिस्टर का नाम लेने को लेकर मैडम स्पीकर सुमित्रा महाजन राहुल को शांत करती रहीं कि डायरेक्ट उनका नाम न लिया जाए। इसके बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया। लगातार एक के बाद एक मोदी सरकार की खामियां गिनाते हुए राहुल गांधी खुद भी पीएम मोदी की बाद में तारीफें करने लगे। दरअसल, राहुल जिस अंदाज में मोदी सरकार की खामियां गिना रहे थे जिससे सभा में बैठे सभी के चेहरों पर मुस्कान दिख रही थी। बाद खुद भी राहुल हंसने लगे और पीएम मोदी के पास जाकर गले। (All Photos- PTI)

