‘फ्लाइट में डेढ़ घंटे तक बीजेपी नेताओं को घूरती रहीं थी प्रियंका’, किस्सा सुना बोले राहुल- वे हंसते ही नहीं
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को करीब 2,200 युवा प्रचारकों को जीवन से जुड़ी हुई खास सलाह दी। उन्होंने जीवन में मुस्कान का महत्व बताया। राहुल गांधी ने गुजरात के बनासकांठा के अंबाजी में एकत्रित हुए लोगों से अपनी बहन प्रियंका गांधी का एक अनुभव साझा करते हुए मुस्कान के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने एक यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं को लेकर हुए प्रियंका गांधी के एक अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, ‘बीजेपी के नेता बेहद ही तुनकमिजाज स्वभाव के होते हैं।’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘एक बार प्रियंका ने मुझे बताया कि वह एक बार विमान यात्रा के दौरान कुछ बीजेपी नेताओं के साथ थीं। वहां 2 घंटे के सफर में उन्होंने डेढ़ घंटे तक उन नेताओं का अवलोकन किया। यात्रा के दौरान कोई भी नेता मुस्कुराया नहीं। वे पूरी तरह गंभीर थे।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आप लोग एक-दूसरे को देखें और आपस में मुस्कुराहट के साथ खुशी से रहें। मुस्कुराते रहो और आपके काम में ही आपकी खुशी दिखाई देगी।’
इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेइज्जती ना करने की भी बात कही। राहुल गांधी ने कहा है कि जो भी हो कांग्रेस देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेइज्जती नहीं कर सकती है। गुजरात में रविवार को एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस चाहे जो करे, मोदी की खामियों को उजागर करें, या बीजेपी की आलोचना करे लेकिन पार्टी प्रधानमंत्री पद का अनादर कभी नहीं करेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के बनासकांठा में कहा कि जब नरेंद्र मोदी विपक्ष में थे तो वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में आपत्तिजनक बातें करते थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष पीएम मोदी के उन बयानों की ओर इशारा कर रहे थे जिसमें उन्होंने तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह पर करप्शन को लेकर हमला बोला था। बता दें कि संसद में एक चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने यूपीए सरकार के कथित करप्शन मामलों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि रेनकोट पहनकर नहाने की कला सिर्फ डॉ मनमोहन सिंह को आती है।