Photo गुजरात में द्वारकाधीश के दरबार में पहुंच राहुल गांधी, माथे पर चंदन लगाकर किया प्रचार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की है। इस साल के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस लिहाजा से राहुल गांधी का ये गुजरात दौरा अहम है।
आपको बता दें कि अमेरिका से वापसी गांधी का ये पहला दौरा है। राहुल गांधी गुजरात में चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे। गुजरात से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस इस लय को आगे भी बरकार रखना चाहती है।
राहुल गांधी के गुजरात दौरे में उनके साथ राजस्थान के पूर्व सीएण अशोक गहलोत भी साथ नजर आए।
मंदिर में पूजा करने के बाद गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रचार के तहत वह सड़क मार्ग से सौराष्ट्र क्षेत्र का दौरा करेंगे। गुजरात कांग्रेस के नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ‘‘राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय रोड शो की शुरुआत द्वारका से करेंगे।
राहुल गांधी इस दौरान पूरी तरह से भक्ति रंग में नजर आए।
इस दौरे में राहुल गांदी ने मोदी सरकार में पास हुए जीएसटी, नोटबंदी को बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादें करती है, उसे निभाती जरूर है।
गुजराती ड्रेस पहनते राहुल गांधी