Railway Recruitment 2018: रेलवे ने इस पद पर निकाली नौकरी, 17 मई तक कर सकते हैं आवेदन

रेलवे नियुक्ति संस्था द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें मैनेजर/डिप्टी मैनेजर के पद के लिए वेकेंसी निकाली गई है।
इच्छुक कैंडिडेट https://cris.org.in के जरिए इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 17 मई, 2018 से पहले इस पद के लिए आवेदन दे सकते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अप्रैल, 2018 को 57 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चिकित्सा और आरपीएफ को छोड़कर यदि उम्मीदवार के पास रेलवे पीएसयू या स्वायत्त संगठनों में काम करने का अनुभव है, तो वह आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के 30 दिनों के भीतर आवेदन कर सकता है। इस पद के लिए जिस उम्मीदवार का चयन किया जाएगा, उसे सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाएगी।

आवेदन करने की प्रक्रिया:

1. वेबसाइट https://cris.org.in पर जाएं।

2.आवेदन पत्र द्वारा मांगे गए सभी विवरण को ठीक से पढ़कर भरें।

3. अपने आवदेन पत्र को The Registrar, CRIS, Chanakyapuri, New Delhi- 110021 पते पर भेजें।

4. इस पते के अलावा आवदेनकर्ताओं को रेलवे के किसी अन्य पते पर आवेदन भेजने की आवश्यकता नहीं है।

वेकेंसी डिटेल:

कुल पद – 1 (मैनेजर/डिप्टी मैनेजर)

योग्यता – मेडिकल और आरपीएफ में काम करने वालों को छोड़कर 11 या 12 स्तर के रेलवे अधिकारी, जिनके पास रेलवे पीएसयू या स्वायत्त संगठनों में काम करने का अनुभव हो और साथ ही बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी हो।

आयु सीमा – आवेदनकर्ता की आयु सीमा 1 अप्रैल, 2018 को 57 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – 25 मई को रेलवे बोर्ड के लेटर पर चयन प्रक्रिया को अधिसूचित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *