Raipur CBI Raid: पूर्व IAS अनिल टुटेजा के घर CBI की दबिश, इन मामलों से माना जा रहा संबंध

Latest CBI Raid: रायपुर में पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा के निवास पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छापा मारा है. जानकारी के अनुसार, ये कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हुए बहुचर्चित नान घोटाला, महादेव ऐप, कोयला आवंटन और आबकारी घोटाले से जुड़े मामलों के संबंध में है. ये कार्रवाई दिल्ली से आई सीबीआई विशेष टीम ने की है, जिसमें छह सदस्य शामिल थे. शुक्रवार सुबह-सुबह टीम ने टुटेजा के घर पहुंचकर दस्तावेजों की गहनता से तलाश कर रही है. सूत्रों के अनुसार, यह छापा टुटेजा की संदिग्ध भूमिका और वित्तीय लेन-देन की जांच के तहत मारा गया है.
पहले भी सामने आया है नाम
नान घोटाले में टुटेजा का नाम पूर्व में भी सामने आ चुका है. नान, यानी छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में हुए इस घोटाले में करोड़ों रुपये के गबन और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. वहीं, महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप और कोयला घोटाले में भी राज्य के कई प्रभावशाली लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है. CBI की टीम द्वारा की गई यह दबिश आगे की बड़ी कार्रवाइयों की ओर संकेत कर रही है. आने वाले दिनों में इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं.
दिल्ली से आई टीम
पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा के रायपुर स्थित घर पर दबिश देने के लिए दिल्ली से सीबीआई की खास टीम शुक्रवार की सुबह पहुंची. हालांकि, दोपहर तक इस रेड की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, लेकिन कार्रवाई जारी रही.