Rajasthan: पति की जुबान काटने वाली पत्नी ने उगला राज, बताया क्यों और कैसे काटी थी जीभ

हाल ही यूपी के मेरठ में एक पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें पत्नी ने अपने पति के टुकड़े कर नीले ड्रम में डाल दिया था. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा और इसकी जांच अब भी जारी है. वहीं इस घटना के बाद ही राजस्थान के झालावाड़ में भी पत्नी की क्रुरता का एक ऐसा ही मामला सामने आया. जिसमें पत्नी ने अपने दातों से पति की जुबान ही काट डाली. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें पत्नी ने बताया है कि उसने क्यों और कैसे पति की जीभ काटी थी.
झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में बीते गुरुवार (27 मार्च) को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने पति की जीभ को दांतों से काट कर अलग कर दिया था. बाद में पत्नी रवीना ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान लेने की कोशिश की थी. पति के भाई की शिकायत के बाद महिला को गिरफ्तार किया गया था. अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
पत्नी रवीना ने क्यों काटी जुबान
इस मामले में अब खुद पत्नी रवीना ने खुलासा किया है कि उसे पति कन्हैया पसंद नहीं था. इस वजह से वह पति कन्हैया को रास्ते से हटाना चाहती थी. इस वजह से उसने पति को मारने की कोशिश की. रवीना ने बताया कि उसने पति को जान से मारने के लिए पहले उसने कन्हैया का गला तार से दबाया था, जिससे उसकी जुबान बाहर आई तो उसने अपने दांतों से जुबान काटकर अलग कर दिया.
डिप्टी एसपी हर्षराज सिंह खरेडा ने बताया कि बकानी थाना क्षेत्र में गत दिनों पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी रवीना ने पति कन्हैयालाल की जीभ दांतों से काटकर उसे घायल कर दिया था. पुलिस जांच में सामने आया कि कन्हैयालाल को उसकी पत्नी रवीना जान से मारना चाहती थी. इसलिए उसने तार से गला काटना चाहा… जैसे ही कन्हैयालाल की जीभ मुंह से बाहर निकली, तो उसे दांतों से काट अलग कर दिया.
खंगाला जा रहा है रवीना की कॉल डिटेल
घायल कन्हैया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीड़ित के भाई ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पीड़ित के बयान होने के बाद आरोपी महिला रवीना को गिरफ्तार कर झालावाड़ कोर्ट में पेश किया था. सीओ ने बताया कि पुलिस ने तार को बरामद कर लिया है. अभी इस मामले में और अनुसंधान किया जा रहा है. पीड़ित के बयान हो चुके हैं. इस मामले में पुलिस महिला की कॉल डिटेल निकलवा कर खंगालेगी. जिससे अन्य भी खुलासा हो सकता है.
बता दें, बकानी कस्बे के कन्हैयालाल सैन (25) और पास के सुनेल गांव की रवीना सैन (23) की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी.