वीडियो: जब राजीव शुक्ला ने बाल ठाकरे से पूछा- आप बीयर पीते हो, सुनें क्या दिया था जवाब

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘ठाकरे’ का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया है। टीजर जारी होने के साथ ही ये फिल्म के चर्चे हैं। इस फिल्म में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। ऐसे वक्त में जब बाला साहेब पर फिल्म आ रही है उनकी शख्सियत पर चर्चा लाजिमी है। बाल ठाकरे चीजों को खुले आम और बिना लाग-लपेट के कहने में यकीन करते थे। यहां हम उनके एक इंटरव्यू का जिक्र करेंगे। जिससे पता चलता है कि बाला साहेब अपने बारे में हर चीज को दिलेरी से स्वीकार करते थे। इस इंटरव्यू में बाल ठाकरे से वर्तमान कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला सवाल कर रहे हैं। इसी दौरान राजीव शुक्ला बाला साहेब से पूछते हैं, ‘आप भी बीयर पीते हैं?’ इस सवाल के बाद शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का जवाब मजेदार है। इस सवाल के जवाब में बाल ठाकरे ने कहा, ‘आदमी को कुछ ना कुछ तो ऐसी हैबिट होनी चाहिए कि लोग उनको कहेंगे कि ये आदमी है।’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे वो लोग पसंद नहीं आते हैं, बड़े बदमाश होते हैं…क्या आप सिगरेट पीते हैं…नहीं…नहीं मैं पीता नहीं हूं, क्या आप शराब…नहीं…नहीं मैं नहीं शराब…कोई आप पान…बीड़ी…नहीं नहीं मैं पान भी नहीं खाता हूं, सुपारी…नहीं मैं सुपारी नहीं खाता हूं, ..ला क्यों जिंदा रहते हैं आपलोग?’

Perfect Reply#Bcbaba

Posted by Bakchod Baba on Wednesday, December 20, 2017

बता दें कि राजीव शुक्ला बड़ी-बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू कर चुके हैं। शिवसेना सुप्रीमो का यह इंटरव्यू उनकी शख्सियत को बयां करता है। अब जब उनकी जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है, लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर जारी करने के कार्यक्रम के दौरान एक्टर अमिताभ बच्चन ने कहा कि बाला साहेब की जिंदगी पर ना सिर्फ फिल्म बल्कि सीरीज बननी चाहिए। अमिताभ बच्चन ने कहा कि बाला साहेब ने मुश्किल वक्त में उनकी काफी मदद की। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस कार्यक्रम में शरीक नहीं हो सके क्योंकि वह मॉरीशस में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे लेकिन उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिये कहा, “मेरे लिए यह बेहतरीन दिन है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाने का अवसर मिला, जिसे दुनिया का कोई भी कलाकार निभाना पसंद करेगा। मुझे यकीन है कि बाल साहेब इस फिल्म के लिए मुझे प्रेरित करेंगे और मुझे आशीष देंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *